नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफल होने के 10 टिप्स (10 Tips To Get Success in Job Interview in Hindi)
किसी भी नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू के दौरान हमारे द्वारा दिए गए उत्तर, हमारी जानकारी और हमारा प्रेजेंटेशन ही यह तय करता है कि हमारी नौकरी लगेगी या नहीं। आपने अक्सर सुना होगा की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले व्यक्ति की नौकरी नहीं लग पाई, लेकिन एक औसत अंक लाने वाले व्यक्ति की नौकरी लग गई। कई लोग इसका कारण समझ नहीं पाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आपका इंटरव्यू में प्रेजेंटेशन और आपका उत्तर देने का कॉन्फिडेंस अच्छा नहीं रहा तो आप कभी भी इंटरव्यू में सफल नहीं हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफल होने के 10 महत्वपूर्ण टिप्स देंगे जिनको अपनाकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफल होने के 10 टिप्स:
यदि आप किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू में सफल होना चाहते हैं तो नीचे बताए गए इन 10 टिप्स को जरूर फॉलो करें।
1. कंपनी या संस्थान के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें:
यदि आप किसी कंपनी या संस्थान में इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उससे पहले उस कंपनी या संस्थान के बारे में अच्छी तरह से जानकारी कट्ठा कर लें। यदि आप उस कंपनियां संस्थान के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आपको खुद के अंदर कॉन्फिडेंस आ जाता है। इसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट, उसके सोशल मीडिया अकाउंट और प्रेस रिलीज को खंगाल सकते हैं।
2. इंटरव्यू के सामान्य प्रश्नों के उत्तरों का अभ्यास पहले से करके जाएं:
यदि आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उससे पहले इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्नों के उत्तर की भली-भांति तैयारी करके जाएं। यदि आप कुछ सामान प्रश्नों का उत्तर पहले से तैयार करके जाएंगे तो इंटरव्यू करने वाले के सामने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उत्तर दे पाएंगे। इससे सामने वाले पर आपका इंप्रेशन पड़ता है और आप इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं।
3. ऐसी गलतियाँ कभीं न करें:
यदि आप कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं और इंटरव्यू करने वाला आपसे कोई सवाल पूछ रहा है तो उस सवाल का सीधा-सीधा जवाब दें। यदि आप जवाब देने के दौरान सोच सोच कर बोल रहे हैं, जवाब देने के दौरान हकला रहे हैं, बिना पूछे गए चीजों के बारे में बता रहे हैं और अपना नाम बताने के बाद अपने शौक के बारे में बता रहे हैं तो आप इंटरव्यू से छँट सकते हैं।
आपसे इंटरव्यू करने वाला व्यक्ति जितना पूछें आप बस उतने ही सवाल का जवाब दें। जैसे यदि इंटरव्यू करने वाला आपसे पूछे कि आपका नाम क्या है तो आप सिर्फ अपना नाम ही बताएं। बहुत सारे लोग अपना नाम बताने के साथ साथ अपनी शैक्षिक योग्यता और अपना पता भी बताने लगते हैं, यह उनकी सबसे बड़ी गलती होती है।
4. अपने सम्बंधित कार्यों के बारे में पूरी जानकारी रखें:
यदि आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो इंटरव्यू करने वाला व्यक्ति आपसे आपके संबंधित कार्यों के बारे में प्रश्न जरूर पूछता है। आप इंटरव्यू देने से पहले ही अपने संबंधित कार्यों के बारे में पहले से ही पूरी जानकारी रख लें और उसके उदाहरण भी तैयार कर लें। यदि आप किसी प्राइवेट नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं तो किसी काम के लिए दिया गया उदाहरण आपके बहुत काम आ सकता है।
5. इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति के लिए स्मार्ट प्रश्न तैयार करें:
जब आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे भी उम्मीद करता है कि आप उससे कुछ सवाल करें। इससे उसके दिमाग में या आता है कि आप इस कंपनी के काम करने को अधिक गंभीरता से ले रहे हैं।
इसीलिए जब इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे सवाल करने को कहें तो आप उससे कुछ ऐसे सवाल करें जिसका उस पर प्रभाव पड़े। जैसे आप उस कंपनी के वर्तमान स्थिति के बारे में पूछ सकते हैं, उसके विभागों के बारे में पूछ सकते हैं और उनकी वर्तमान समस्याओं के बारे में पूछ सकते हैं। इससे इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति के ऊपर आपका गहरा प्रभाव पड़ता है।
6. इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल कपड़ें पहनकर जाएँ:
किसी भी इंटरव्यू में आप के पहनावे और तौर तरीके का इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति पर घर असर पड़ता है। इसीलिए आप हमेशा ऐसे कपड़े पहन कर जाएं जिससे इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति पर आपका प्रभाव पड़ सके। किसी भी इंटरव्यू में जाने के लिए आप हमेशा फॉर्मल कपड़े ही पहनें।
7. प्रभावशाली रिज्यूम बनाएँ:
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि किसी भी नौकरी से पहले अपना रिज्यूम देना बहुत ही जरूरी होता है। जब आप अपना रिज्यूम बनाएं तो उसमें अपने शैक्षिक योग्यता, अपने कौशल और अपने अनुभव इत्यादि के बारे में प्रभावशाली ढंग से वर्णन करें। रिज्यूम में सभी चीजें कम शब्दों में लिखी हो लेकिन वह ऐसी लिखीं हों कि दूसरों पर प्रभाव छोड़ सके। रिज्यूम में लिखी सभी बातों के बारे में आपको पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए।
8. अपने कागज़ात को सही से रखकर ले जाएं:
आप जब भी इंटरव्यू देने जा रहे हो तो आपके पास सभी कागजात का मूल प्रति और जीरॉक्स कॉपी जरूर लेकर जाएँ। इसके अलावा आप अपने कागजातों को क्रम से लगा कर रख लें। आप जिस भी चीज में अपने कागजात लेकर जाएं, वह दिखने में अच्छी हो और आपके कागजात इस क्रम में लगे हो कि उसे ढूंढने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। क्योंकि इंटरव्यू करने वाला व्यक्ति आपसे आपके कागजातों की फाइल मांग कर देखता है। यदि आपने बेढंग तरीके से कागजातों को रखा है तो उसे इस बात का बुरा लग सकता है।
9. समय से पहले पहुँचें:
आप जब भी इंटरव्यू देने जा रहे हो तो हमेशा यह ध्यान दें के इंटरव्यू वाले जगह पर समय से पहले पहुंच जाएं। क्योंकि यदि आप इंटरव्यू के समय देर से पहुंचते हैं तो इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे गुस्सा हो सकता है और आपको इंटरव्यू से बाहर कर सकता है। यदि आप इंटरव्यू देने वाली जगह पर पहले पहुंचते हैं तो इससे आपको थोड़ी सहजता महसूस होती है।
10. आत्मविश्वास बनाए रखें:
किसी भी इंटरव्यू में आपका आत्मविश्वास आपकी सफलता की सीढ़ी बनती है। आपका इंटरव्यू चाहे जैसा भी हो या आप से कोई गलती भी हो जाए तो आत्मविश्वास बनाए रखें। इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके कॉन्फिडेंस लेवल को भी चेक करता है।
इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्नों का सरलता से जवाब दें और यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता हो तो आप यह कर सकते हैं कि आपको उत्तर के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं प्राप्त है। आपको जिस चीज के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त है यदि आप उसको घुमा-फिरा कर बताने की कोशिश करते हैं तो इससे इंटरव्यू के ऊपर आपका खराब इंप्रेशन पड़ता है।
aapane bahut badhiya jankari di hai