रिश्तो को मजबूत कैसे रखें / रिश्तों को मजबूत बनाने के टिप्स: दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे कि पहले के समय में और आज के समय में भी रिश्ता निभाना कितना जरूरी होता है। हर रिश्ते का आपके जीवन में अलग अलग महत्व होता है चाहे वह पत्नी से रिश्ता हो, बहू बेटे से रिश्ता हो, बेटी से रिश्ता हो या किसी अन्य लोगों से रिश्ता हो।
आपको अपने जीवन में सभी रिश्तो को पूरी तरह से निभाना पड़ता है ताकि किसी रिश्ते में दरार ना पढ़ सके। फिर भी हमारे जीवन में कभी कभी ऐसा मोड़ा जाता है कि ना चाहते हुए भी रिश्ते में दरार आ जाती है। ऐसे में आप हमेशा सोचते हैं कि आखिर क्या किया जाए रिश्ता फिर से जुड़ जाए।
रहीम दास जी ने लिखा था “रहिमन धागा प्रेम का मत तोरेउ चटकाय टूटे से फिर ना जुड़े जुड़े गांठ पड़ जाए।” इसीलिए आपको पहले से ही अपने रिश्ते को इतना मजबूत बनाना पड़ेगा कि चाहे कितना भी कठिन समय क्यों ना हो वह रिश्ता ना टूट सके।
क्योंकि जब कोई रिश्ता एक बार टूट जाता है तो चाहे दोबारा क्यों न फिर जुड़ जाए लेकिन उसमें पहले जैसा प्रेम नहीं रहता है और मन में कहीं न कहीं खटास जरूर रहती है।
अपने रिश्ते को मजबूत कैसे रखें?
नीचे हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन को फॉलो करके आप अपने रिश्तो को मजबूत रख सकते हैं। इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िए।
-
कोई भी काम उसकी जानकारी में करें:
यदि आपको अपने रिश्ते को मजबूत रखना है तो कोई काम उसकी जानकारी में करें। किसी काम को करने से पहले उसको जरूर बताएं ऐसे दूसरा व्यक्ति आपके ऊपर पूरा विश्वास करेगा और कभी भी उसके मन में आपके लिए कोई भी संदेह पैदा नहीं होगा।
विपरीत इसके यदि आप कोई काम बिना उसकी जानकारी करते हैं और उसे उस बात का पता चल जाता है तो आप के रिश्ते में दरार आना स्वाभाविक है। वह आपके ऊपर हमेशा संदेह करता रहेगा और कभी भी आपके ऊपर विश्वास नहीं करेगा।
-
विवादों को तुरंत सुलझाएं:
किसी भी रिश्ते में मतभेद होना स्वाभाविक सी बात है लेकिन या मतभेद अधिक समय तक नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे रिश्ता हमेशा के लिए खराब हो सकता है। यदि आपके बीच किसी प्रकार का विवाद चल रहा है तो उसको जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करें।
विवाद सुलझाते समय इस बात का ध्यान दें कि यदि आप भी कहीं गलती हो तो उसे स्वीकार करें, तभी जल्द से जल्द कोई भी विवाद सुलझ सकता है। अपनी गलती स्वीकारने से कोई छोटा नहीं हो जाता। कई विद्वान कहते हैं कि अपनी गलती स्वीकार करना ही सबसे बड़ी जीत है।
-
दूसरों की बातों में ना आएं:
दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो किसी फलते फूलते रिश्ते को देखकर उस में दरार लाने की कोशिश करते हैं। अपने रिश्ते के लिए किसी भी प्रकार का फैसला लेने के दौरान किसी दूसरे की बातों पर ध्यान ना दें। खुद से यह तय करें कि हमारा
जिस व्यक्ति से रिश्ता है वह कैसा है। यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप उससे सीधे बात कर सकते हैं। यदि किसी दूसरे की बात सुनकर आपने मनमुटाव कर लिया तो आपका रिश्ता अधिक दिन तक नहीं चल पाएगा।
-
संवाद करते रहें:
चाहे आपका रिश्ता किसी भी मोड़ पर हो लेकिन उससे संवाद करते रहे यदि आपका किसी से रिश्ता है और उसके मन में आपके लिए कहीं से कोई गलत विचार आ रहे हैं तो हमेशा उसको संवाद करके सुलझाया जा सकता है। यदि आपने सोच लिया चाहे वह मेरे बारे में जो सोचे मुझसे मतलब नहीं है तो फिर आपका रिश्ता कभी भी टिक नहीं सकता है।
-
मन में पूर्वाग्रह न रखें:
कभी-कभी ऐसा होता है कि रिश्ते में इस प्रकार से दरार पड़ जाती है कि लगता है कि अब कुछ नहीं हो सकता। यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो इसको सोचना बंद कर दें क्योंकि दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो असंभव है। बातचीत करके हर समस्या को सुलझाया जा सकता है। यदि आपका किसी से रिश्ता है तुम वह आपकी बात को जरूर सुनेगा।
-
किसी सवाल को शंका ना समझें:
यदि आपको अपने रिश्ते को अधिक दिन तक चलाना है तो यदि वह आपसे कोई सवाल करें तो उसे शंका ना समझें। आप उसके सवाल का ईमानदारी से जवाब दें। “तुम्हें इससे क्या मतलब” कह कर उसको कठोर जवाब देने का प्रयास ना करें।
क्योंकि यदि वह आपसे कोई सवाल कर रहा है तो इसका मतलब यह उसको आपकी चिंता अधिक है और वह आप से अधिक प्रेम करता है। यदि उसको आपकी चिंता नहीं रहेगी तो वह कभी भी आपसे कुछ ज्यादा नहीं पूछेगा।
-
तेरा-मेरा कहके बाँटने का प्रयास न करें:
यदि आपको किसी रिश्ते को अधिक दिन तक चलाना है तो तेरा-मेरा कहके किसी भी चीज को बांटने का प्रयास ना करें। यदि आपके मन में हमारे की भावना आ गई तो कोई भी रिश्ता बहुत अधिक दिनों तक आसानी से चल पाएगा। कभी भी किसी चीज का बटवारा करने का प्रयास ना करें। क्योंकि इससे आपके रिश्ते में भी दरार आ जाती है।
-
क्षमाभाव रखें:
यदि आपको अपने रिश्तों को मजबूत करना है तो हमेशा क्षमा भावना रखें क्योंकि यदि आपके पास क्षमा करने की भावना है तो आपका रिश्ता अधिक दिन तक आसानी से चल जाएगा। यदि आपके रिश्ते में दूसरे व्यक्ति किसी प्रकार की कोई गलती हो गई हो तो उसको क्षमा करें और उससे प्यार से समझाएं।
-
हमेशा अपना हुक्म न चलाएँ:
अगर आपको अपने रिश्ते को मजबूत रखना है तो हमेशा अपना हुक्म चलाने का प्रयास ना करें। यदि आप यह सोचेंगे कि जैसा मैं चाहूं वैसा ही हो तो आपका रिश्ता अधिक दिन तक नहीं टिक सकता है। आप उसको उतना ही महत्व और इज्जत दें जितना आप उससे खुद के लिए महत्व और इज्जत चाहते हैं।
-
अंतर व दोष खोजना बंद कर दें:
यदि आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता मजबूत रहे तो उसके अंदर दोस्त खोजना बंद कर दें। कभी भी अपने आप को बहुत सर्वश्रेष्ठ और उस को नीचा समझने का प्रयास ना करें। क्योंकि यदि आप ऐसा समझते हैं तो फिर आपका रिश्ता अधिक दिन तक नहीं चल पाएगा।
निष्कर्ष:
यदि आपको किसी रिश्ते को मजबूत रखना है तो हमेशा उसको सम्मान दें और और किसी प्रकार का मनमुटाव आने पर साथ बैठकर विचार विमर्श करें और समस्या को सुलझा लें। आप हमेशा अपने रिश्ते के प्रति उदार रहें और उसे अपने सभी समस्याओं के बारे में बताएं और उस से सलाह लें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।