स्मार्ट कैसे बनें? स्मार्ट बनने के 10 उपाय: क्या आप स्मार्ट व्यक्ति चाहते हैं? यह एक ऐसा सवाल है जो हर किसी के मन में आता है। अगर किसी व्यक्ति से यह सवाल पूछा जाए तो वह व्यक्ति आपसे केवल एक ही उत्तर देगा जी हां हम एक स्मार्ट बनना चाहते हैं। क्योंकि इस दुनिया में अगर आप सफल होना चाहते हैं या फिर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं आपको एक स्मार्ट व्यक्ति बनना बहुत ही जरूरी है। इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Smart Kaise Bane? स्मार्ट बनने के 10 उपायके बारे में बताएंगे ।
आज के समय में स्मार्ट बनना बहुत जरूरी है क्योंकि स्मार्ट लोग हर जगह सफल हो सकते हैं। अगर आप स्मार्ट नहीं है तो आपकी कहीं पर पूछ नहीं होगी। यहां पर स्मार्ट शब्द का अर्थ स्मार्ट दिखने से नहीं है बल्कि स्मार्ट बुद्धि और काम से है। आज के समय में स्मार्ट दिखने से काम नहीं मिलता है
बल्कि स्मार्ट दिमाग वाले लोगों को ही काम मिलता है। अगर आप किसी भी काम में स्मार्ट है तो आपको वहां पर सबसे अधिक सफलता मिलेगी। हमारे भारत में कहावत है कि “दुनिया में काम प्यारा है चाम नहीं”। इसका मतलब यह है कि इस दुनिया में काम करने वालों की कद्र है शरीर से हष्ट पुष्ट या सुंदर दिखने वाले लोगों की नहीं।
आज के समय में अपना करियर बनाने के लिए कई हुआ कॉम्पिटेटिव एक्जाम देते हैं इस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में वही व्यक्ति सफल हो पाता है जो मानसिक रूप से स्मार्ट हो और वह कॉम्पिटेटिव एग्जाम में आने वाले सभी टॉपिक की अच्छे से तैयारी किया हो। ऐसे व्यक्ति ही अच्छे वेतन और ऊंचे पद वाली नौकरी पाते हैं।
आइए अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्मार्ट कैसे बनें? स्मार्ट बनने के 10 उपाय के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं। अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से एक स्मार्ट व्यक्ति बन सकते हैं।
स्मार्ट बनने के लिए आवश्यक टिप्स: Smart Kaise Bane
-
अपने अंदर किसी को इम्प्रेस करने की कला का विकास करें:
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपने बातों से किसी को अपना फैन बना लेते हैं। कुछ लोगों के अंदर बात करने का ऐसा हुनर होता है कि वे सिर्फ अपने बातों से ही अपना काम आसानी से निकलवा लेते हैं ऐसे लोगों को ही स्मार्ट कहा जाता है।
यदि आपके अंदर किसी को इंप्रेस करने की कला नहीं है तो आपको समय-समय पर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। किसी को इंप्रेस करने की कला या अच्छे से बात करने का कौशल सीखने के लिए आप इंटरनेट पर बताए गए टिप्स या वीडियोस का सहारा ले सकते हैं।
-
अपने क्षेत्र के सभी कामों पर रखें पकड़:
स्मार्ट बनने का क्या मतलब नहीं है कि आप अच्छे खासे कपड़े पहन कर किसी के सामने पेश आएं बल्कि स्मार्ट बनने का मतलब यह है कि आपको सारे काम आते हैं। जैसे यदि आप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं
आपकोउस कंपनी मैं होने वाले सभी काम के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी हो ताकि अधिक आपका बॉस आपको कोई काम करें तो आप यह कहकर न टाल दें कि मुझे इस काम के बारे में जानकारी नहीं है।
यदि आपका बॉस आपको कोई काम कहे और आप उसके काम को हाँ कर देंगे तो आप उस कंपनी में जल्द से जल्द ऊंचे पद पर जा सकते हैं और सफल हो सकते हैं।
क्योंकि आजकल किसी भी कंपनी में ऐसे व्यक्ति चाहिए होते हैं जो सभी काम के बारे में जानकारी रखते हो ताकि उन्हें अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग स्टाफ रखना ना पड़े।
-
लोगों से घुल-मिल कर रहें:
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं ऐसे लोगों की छवि दब्बू वाले बन जाती है। इसीलिए आप अपनी छवि ऐसी ना बनाएं और अपने साथ काम करने वाले लोगों या अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों से हमेशा बातचीत करते रहें और उन्हें अपने बातों से इंप्रेस करने की कोशिश करें।
ऐसे लोग हर जगह पूछे जाते हैं और समाज में उनकी कद्र भी होती है। लेकिन यह ध्यान दें कि किसी से फिजूल की बात ना करें आप जब भी बात करें सामने वाले को ऐसा लगे कि आप अच्छी बात कर रहे हैं। इधर उधर की बात बोल कर अपनी छवि गिराने की कोशिश ना करें।
-
देश-दुनिया से हमेशा अपडेट रहें:
अगर आप स्मार्ट व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आप देश-दुनिया की खबरों से हमेशा अपडेट रहे हैं। ताकि यदि कोई व्यक्ति आपसे देश दुनिया के किसी भी मुद्दे पर चर्चा करना चाहे तो आप उसके बारे में अपनी राय व्यक्त कर सकें।
यदि आप देश दुनिया की खबरों से अपडेट नहीं रहेंगे तो आप किसी से भी उन मुद्दों पर चर्चा नहीं कर पाएंगे। इसीलिए हमेशा देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहें और किसी मुद्दे पर अपनी सकारात्मक राय व्यक्त करें।
-
खुद को शारीरिक रूप से फिट रखें:
अब बाद आती है शारीरिक रूप से स्मार्ट बनने की। आपने अक्सर देखा होगा कुछ लोग बहुत अधिक पतले होते हैं या बहुत ही मोटे होते हैं। ऐसे लोग दिखने में अच्छे नहीं लगते और समाज में उनका अप्रत्यक्ष रूप से मजाक बनता है। खुद को हमेशा फिट रखें ताकि न ही आप ज्यादा मोटा दिखें न ही ज्यादा पतला। इसीलिए आप हमेशा सुबह उठकर जिम जाएँ या घर पर व्यायाम करें।
-
ड्रेसिंग सेंस में सुधार करें:
आप अपने ऑफिस या पार्टी में अच्छे कपड़े पहन कर जाएं और घर पर भी अच्छे कपड़े पहनकर रहें। आप ऐसे ही कपड़े पहने जो आप पर सूट करते हो। किसी दूसरे के नकल ना करें और ऐसे कपड़े ना पहने जिसको देखकर लोग आपका मजाक उड़ाए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो लोग आपको स्मार्ट कहेंगे और समाज में आपकी कद्र भी होगी।
-
परिपक्व होना भी जरूरी:
स्मार्ट पैक वही कहलाता है जो परिपक्व हो अर्थात वह बुरे समय में भी सही फैसला लेता हो, जो सबके हित में हो। वह खुशी के समय में बहुत अधिक खुश ना होता हो और दुख के समय में सबको अच्छी तरह से संभालता हो। ऐसे लोग ही स्मार्ट कहे जाते हैं और समाज में नाम कमाते हैं। क्योंकि दुख के समय में या कठिन समय में सही फैसला लेना सबके बस की बात नहीं होती है।
-
हमेशा खुश रखें और दूसरों को भी खुश रहना सिखाएँ:
समाज में लोग उन्हीं लोगों को पसंद करते हैं जो हमेशा खुश रहते हैं, ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं करते जो हमेशा दुखी रहते हैं या अपनी परेशानी बताते रहते हैं। इसीलिए हमेशा अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा रखनी चाहिए और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खुश रहना चाहिए। साथ में यह भी कोशिश करना चाहिए कि आप दूसरों को खुशी दे सकें और उन्हें बुरे वक्त में भी खुश रहना सिखा सकें।
-
हमेशा सफाई पर ध्यान दें:
आप जब भी कोई कपड़ा पहने तो हमेशा वह साफ सुथरा हो, आप जिस घर में रहते हो वह हमेशा साफ रहता हो, आप जिस गाड़ी से चलते हैं वह गाड़ी हमेशा साफ रखती हो, तो समाज में लोग आपको एक स्मार्ट व्यक्ति की तरह जानेंगे। क्योंकि साफ सफाई के साथ रहने वाले व्यक्ति साथ लोग अधिक रहना पसंद करते हैं। अगर आप गंदगी के साथ रहते हैं तो लोग आपके साथ बैठना नहीं चाहेंगे। इससे आपकी छवि भी खराब होगी।
-
जिम्मेदारी से ना भागें:
आपको जिस भी काम की जिम्मेदारी दी जाए आप उसको पूरा करें और कभी भी जिम्मेदारी से ना भागे। यदि आप से कोई गलती हो गई हो तो उस गलती की जिम्मेदारी भी लेना सीखे। अगर आप ऐसा करते हैं तो लोग आपको स्मार्ट मानेंगे।
क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति काम अच्छा होने पर तारीफ लेना चाहता है, लेकिन काम गलत होने पर खुद के ऊपर जिम्मेदारी लेने से बचता है। इसीलिए यदि आप काम अच्छा होने पर उसका श्रेय लेते हैं तो काम गलत होने पर भी उसकी जिम्मेदारी खुद के ऊपर लें, उससे लोगों का विश्वास आपके ऊपर बढ़ता चला जाएगा।
निष्कर्ष:
जैसा कि हमने आपको बताया कि स्मार्ट बनने का मतलब यह नहीं है कि आप चेहरे से स्मार्ट दिखते हों बल्कि स्मार्ट बनने का मतलब यह है कि आप मानसिक रूप से भी स्मार्ट हों। अगर आप भी खुद स्मार्ट बनना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए इन 10 बिंदुओं पर महत्वपूर्ण ध्यान दें। यदि आप ऊपर बताए गए इन बिंदुओं पर ध्यान देते हैं तो आप निश्चित ही स्मार्ट व्यक्ति बन पाएंगे