5 संकेतों से जानें कि लड़की आपके रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है या नहीं!अगर आप किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं और आपके उसके साथ भविष्य बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अक्सर यह सोचते होंगे कि वो आपके बारे में क्या सोचती है। अगर आप उससे खुद पूछेंगे तो यह अच्छा नहीं लगेगा, इसीलिए आप उसके लक्षण देखकर यह पता लगाना चाहते हैं कि वो इस रिलेशनशिप को लेकर कितना सीरियस है।
लेकिन वो अगर आपके सामने आपकी परवाह करती है और अच्छे से बातचीत करती है तो आप इससे अपने रिलेशनशिप के सीरियसनेस को नहीं समझ सकते हैं।
इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि लड़की आपके रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है या नहीं।
इन 5 चीजों से आप पता लगा सकते हैं कि लड़की रिलेशनशिप में सीरियस है या नहीं:
-
किसी अन्य लड़की से बातचीत करने पर जलन करना:
अगर आपकी गर्लफ्रैंड आपके साथ रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है तो आप गौर करेंगे कि जब आप उसके अलावा किसी अन्य लड़की से उसके सामने या गैरहाजिरी में बात करेंगे तो उसे जलन होने लगेगा। इसके लिए वो आपसे नाराज हो जाएगी या आपसे बहस करने लगेगी। अगर ऐसा होता है तो आप समझ लीजिए कि लड़की आपके रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है।
-
आपकी गर्लफ्रैंड आपका मार्गदर्शन करे:
अगर लड़की आपके रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है तो वो आपको समय-समय पर आपका मार्गदर्शन जरूर करेगी। वो आपको हमेशा सही और गलत का फर्क बताएगी। इसके अलावा वो आपके भविष्य और करियर की भी चिंता करेगी और उसमें सफलता पाने के लिए तरह-तरह के सही सलाह और सुझाव देगी। क्योंकि जो आपका सही मार्गदर्शन कर रहा है निश्चित है कि वो आपकी बहुत परवाह करता होगा।
-
आपके अंदर सुधार लाने की कोशिश करेगी:
यदि आपकी गर्लफ्रैंड आपके रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है तो वो आपके बुरे कामों को रोकने का प्रयास करेगी। जैसे यदि आप अधिक नशा करते हैं तो वो आपको नशा बंद करने को कहेगी, यदि आप अधिक गाली गलौज करते हैं तो वो उसको न करने के लिए कहेगी।
यदि आप झगड़ालू किस्म के हैं तो वो आपसे झगड़ा न करने और प्यार से बात करने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेगी। हालांकि वह आपको अपने कंट्रोल में करने की कोशिश नहीं करेगी लेकिन वो हर वक्त आपके अंदर सुधार लाने की कोशिश करेगी ताकि समाज में आपकी इज्जत बढ़े।
-
आपके करियर की चिंता करेगी:
अगर आपकी गर्लफ्रैंड रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है और उसे आपके साथ भविष्य बिताना है तो वो हमेशा आपके करियर को लेकर चिंता करेगी। वो हर वक्त आपको करियर को लेकर सुझाव देगी और उसको लेकर आपको सचेत करेगी।
आपने अक्सर देखा होगा कि कई प्रेमी जोड़े सिर्फ एक दूसरे से दिन-दिन भर प्यार-मोहब्बत और इधर-उधर की बातें करते हैं, लेकिन कभी एक दूसरे के करियर को अच्छा बनाने की बात नहीं करेंगे। अगर ऐसा आपके भी साथ ऐसा होता है तो इसका मतलब वो आपके के साथ भविष्य बिताने की नहीं सोच रहे हैं। उनका प्यार कुछ ही महीनों या सालों का ही रह जाएगा।
-
खर्चों में कटौती करने का सलाह देगी:
आजकल आपने देखे होंगे कि कई लोग अपने गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए मंहगे-मंहगे गिफ्ट देते हैं ताकि उनका रिलेशनशिप लंबा चल सके। अगर आप समय-समय पर उसको गिफ्ट नहीं देंगे तो वो नाराज हो जाएगी। ऐसे रिलेशनशिप सिर्फ दिखावे के लिए और मजे लेने के लिए होते हैं।
यदि कोई लड़की आपके साथ रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है तो वो आपको कम खर्च करने का सलाह देगी। वो आपसे मंहगे गिफ्ट नहीं लगी और भविष्य के लिए बचत करने का सलाह देगी। क्योंकि वो यह सोचती है कि आप जितना बचत करोगे, उतना ही बढ़िया आपके साथ उसका भविष्य होगा।
निष्कर्ष:
अगर कोई लड़की आपके साथ रिलेशनशिप में है तो वो आपके भविष्य और करियर की सबसे ज्यादा चिंता होगीं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वो आपके भविष्य में खुद को भी स्थान देती है। आप भविष्य में जितने अच्छे व्यक्तित्व वाले रहेंगे उसको उतना ही आरामदायक जीवन मिलेगा। भविष्य में आपका करियर अच्छा रहेगा तो आपकी शादी होने के बाद दोनों को किसी चीज की समस्या नहीं होगी।
अगर कोई लड़की आपके साथ भविष्य की योजना नहीं बनाई होगी तो फिर वो आपसे अधिक खर्चे कराएगी, आपका समय व्यर्थ करेगी, घूमने में अधिक समय व्यतीत करेगी और कभी भी आपके भविष्य की योजना और आपका करियर बनाने की चिंता नहीं करेगी।